logo

स्कूल के बच्चों ने रैली निकाल कर मतदान के लिए लोगो को किया जागरूक

स्कूलो के बच्चों ने रैली निकाल कर लोगों को किया जागरूक


सारे काम छोड़ दो, 20 मई को वोट दो!

टीम 20 के सदस्यों की उपस्थिति में न्याय पंचायत ईंटो के ग्रामों में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली!

भोला पाठक

उरई। जालौन।ईटो।जनपद में पांचवें चरण मे 20 मई को होने वाले मतदान में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता रैली टीम 20 के सदस्यों की उपस्थिति में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गई! ग्राम ईटों स्थित मां नारायणी यूनिवर्सल एजुकेशन एकेडमी ईंटो, कंपोजिट विद्यालय अजीतापुर, प्राथमिक विद्यालय अजीतापुर, इस्लामिया स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा ग्राम अजीतापुर में व ग्राम ईंटो में मां नारायणी यूनिवर्सल एजुकेशन एकेडमी के छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकाली गई! बच्चों के हाथों में विभिन्न पट्टिकाये जिनमें  मतदान से संबंधित उदघोषक नारे लिखे हुए थे लोगों को जागरुक कर रहे थे! बच्चे सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, पहले मतदान फिर जलपान, 20 मई का दिन महान करना है शत प्रतिशत मतदान आदि नारों से लोगों को 20 मई के दिन मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे थे! टीम 20 का मतदाता जागरूकता अभियान ईंटो न्याय पंचायत में हुआ! रैली में आगे सैकड़ों की संख्या में बच्चे साथ में गणवेश में टीम 20 के सदस्य पीछे मतदाता जागरूकता रथ था। ग्राम अजीतापुर में रैली का नेतृत्व श्री राजेन्द्र सिंह नोडल शिक्षक संकुल ने किया।हर मस्जिद और हर चौराहे पर सेल्फी पॉइन्ट ,और हस्ताक्षर अभियान में हर आयु वर्ग के व्यक्तियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। इसके पश्चात ग्राम ईंटो में मतदाता जागरूकता रथ का पदार्पण हुआ जिसका चौराहे पर ग्रामीणों ने स्वागत किया बाज़ार में ही सेल्फी पॉइंट ,हस्ताक्षर अभियान का कार्यक्रम किया गया। जिसमें ग्रामीणों की सक्रिय प्रतिभागिता रही। तत्पश्चात अब्दुल्लापुर और हमीदपुर में टीम 20 ने मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया।अब्दुल्लापुर में राजेन्द्र  सिंह ने मतदाता की शपथ कराई! इस अभियान में फारुख खान प्रधान, हाजी इरफान खान प्रधान विनय स्वर्णकार पंचायत सचिव ,शिक्षक सर्व श्री राजेंद्र सिंह, नरेश, कौशर खान,शुभम कुमार ,जितेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह अजय पाण्डेय,राजेन्द्र सिंह, तेज बहादुर,अजय  निरंजन, इंद्रपाल सतेंद्र सिंह,,मूल नारायण राठौर, देव सचिन,रमेश चन्द्र,दीपक वर्मा,वेद प्रकाश ,प्रभाष चन्द्र,अक्षय कुमार, ज्ञानेंद्र सिंह,प्रेम नारायण ,गजेंद्र सिंह , गुलजार आलम खान, अश्वनी सतेन्द्र मां नारायणी एकेडमी स्टाफ से पंकज सर निरंजन सर राहुल सर आमिर सर शनि सर सौरभ सर दीपक सर रामू राहुल, राम, आदि शिक्षक व्यवस्थापक शाहरुख पंचायत मित्र आशा बहू ,आंगनबाड़ी कार्यकत्री आदि मौजूद रहे।

7
743 views